Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर में अवैध राशन सामग्री की बड़ी खेप पकड़ी गई

बीजापुर: थाना पामेड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे राशन सामग्री की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका और उसमें से चावल, चना, महुआ और टोरा जैसी सामग्री बरामद की।

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए सामान में 50 बोरी चावल, 20 बोरी चना (प्रत्येक बोरी में 50 किलो), 100 बोरी महुआ और 50 बोरी टोरा (प्रत्येक बोरी में 40 किलो) शामिल है। ट्रक चालक कृष्णा अनमुल निवासी केसईगुड़ा थाना मद्देड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, कृष्णा अनमुल ने बताया कि वह यह सारी सामग्री चेरला ले जा रहा था और यह सामान शशिकला ट्रेडर्स आवापल्ली का है। हालांकि, उसके पास इस सामग्री के परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

थाना प्रभारी पामेड़ ने बताया कि इस मामले में धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNNS) के तहत एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version