रायगढ़ के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल पहुंचा गांव के पास, दहशत में ग्रामीण

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धर्मजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज में इन दिनों हाथियों का बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार की रात करीब 29 हाथियों का झुंड ग्राम कुडेकेला के पास मुख्य सड़क किनारे पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों में खौफ फैल गया।

गांव में दहशत, लोग घरों में कैद

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह झुंड अचानक मुख्य मार्ग के किनारे दिखाई दिया। दो दर्जन से अधिक हाथियों को एक साथ देखकर लोग सहम गए और किसी भी अनहोनी की आशंका से घरों में कैद हो गए। कई लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं और किसी भी आवाज से बचने की कोशिश करते रहे।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

जैसे ही हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिली, धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम हरकत में आ गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह की जनहानि या नुकसान से बचा जा सके।

लंबे समय से कर रहे हैं विचरण

जानकारी के मुताबिक, यह हाथियों का दल पिछले कई दिनों से छाल रेंज के जंगलों में विचरण कर रहा है और अब रिहायशी इलाकों के पास पहुंचने लगा है। वन विभाग ने गांववालों से रात के समय जंगल या खेत की ओर न जाने की सलाह दी है।

You May Also Like

More From Author