रायपुर सूटकेस मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा: जमीन सौदे में धोखाधड़ी बना हत्या की वजह

रायपुर। राजधानी रायपुर के बहुचर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, विकलांग किशोर पैकरा की बेरहमी से की गई हत्या जमीन सौदे में धोखाधड़ी के चलते की गई थी। इस जघन्य हत्या के पीछे वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा का हाथ है, जिन्हें अब दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है।

सौदा 50 लाख में, किशोर को मिले सिर्फ 30 लाख!

जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर पैकरा हांडीपारा के HMT चौक निवासी था और व्हीलचेयर पर चलने वाला एक विकलांग युवक था। किशोर की मोहदी गांव की जमीन का सौदा वकील अंकित उपाध्याय ने कराया था। जमीन की कुल कीमत 50 लाख रुपये तय हुई थी, लेकिन किशोर को सिर्फ 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब किशोर को इस धोखाधड़ी की भनक लगी तो उसने बाकी 20 लाख में से कम से कम 10 लाख रुपये की मांग की, जिससे परेशान होकर आरोपी दंपति ने हत्या की साजिश रची।

गला रेतकर हत्या, सूटकेस और ट्रंक में बंद कर फेंका शव

जांच में खुलासा हुआ कि किशोर की पहले गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद शव को लाल रंग के सूटकेस में डालकर उसमें सीमेंट भरा गया और फिर उसे स्टील ट्रंक में बंद कर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग और आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

हत्या के बाद दिल्ली भागे थे आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद अंकित और शिवानी रायपुर एयरपोर्ट से भागकर दिल्ली चले गए थे। रायपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने दोनों को दिल्ली से पकड़ लिया है और आज शाम की फ्लाइट से रायपुर लाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author