आज आपको ऐसी एक जुनूनी महिला से मिलाते है जिसने अपने स्टार्टअप के लिए स्टेट बैंक की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी.
धमतरी की शिमाब अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. शिमाब एक 4 साल के बेटे की मां हैं. शिमाब आज कल अपने अनोखे ईवी स्कूटर पर काम कर रही है. इस से पहले शिमाब एसबीआई में मैनेजर के पद पर थी,
बचपन से ही शिमाब को मशीन, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स में दिलचस्पी रही है. वो भले ही बैंक में प्रबंधन संभाल रही थी, लेकिन शिमाब ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, फिर तैयार किया एक अनोखा इलेक्ट्रिक वेहिकल. इस ईवी को बनाने में शिमाब को करीब 35 हजार का खर्च आया. इस खर्च में एक्सपेरिमेंट कोलेटरल एक्सपेंस भी शामिल है, लेकिन अब इसे बनाया जाए तो सिर्फ 18 हजार तक ही खर्च आएगा. कुछ ही घंटों में फुल चार्ज होने वाली बैटरी इसमें लगी है. एक बार की चार्जिंग में ये ईवी 20 किलोमीटर का रेंज देती है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे बच्चे भी चला सकते है और बड़े भी.
इस ईवी को छोटे मोटे काम निपटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. शिमाब इस ईवी को बनाने के लिए यू ट्यूब और गूगल के साथ अपने दोस्तों की मदद लेती रहती है, अभी भी वो इसपर लगातार काम कर रही हैं, ताकि इसे और अपग्रेड किया जा सके.
ईवी के नेक्स्ट वर्जन में टायर और सस्पेंशन को बेहतर करने की योजना है. शिमाब को इसे तैयार करने में करीब 2 साल का समय लगा है, लेकिन उनके दिमाग में भविष्य का नक्शा और मंजिल के रास्ते का रोड मैप सबकुछ स्पष्ट है. शिमाब चाहती हैं कि वो इस ईवी की टेक्नोलॉजी और बिज़नेस आइडिया के साथ किसी बड़े कंपनी से डील करें