रायपुर। नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में राजस्थान किंग्स ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
दिल्ली रॉयल्स की पारी
दिल्ली रॉयल्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 34 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। शरद लुंबा ने भी 24 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के जड़े। इनके अलावा एंजेलो परेरा ने 17 और बिपुल शर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए। राजस्थान किंग्स के गेंदबाजों में अंकित राजपूत ने 2 विकेट लिए, जबकि मनप्रीत गोनी, सुदीप त्यागी और शादाब जकाती को 1-1 सफलता मिली।
राजस्थान किंग्स की शानदार जीत
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान किंग्स के रजत सिंह ने 28 गेंदों पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। फिल मस्टर्ड ने भी 34 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। असद पठान ने भी 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। दिल्ली रॉयल्स की ओर से जेरोम टेलर ने 2 और परविंदर अवाना ने 1 विकेट लिया।
फाइनल में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स से भिड़ेगी राजस्थान किंग्स
राजस्थान किंग्स की इस जीत के साथ अब फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और राजस्थान किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।