Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

श्योपुर विधायक की गाड़ी के सामने आया तेंदुआ, वीडियो वायरल

Sheopur : जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी की गाड़ी के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। यह घटना बीती रात तब हुई जब वे अगरा से कूनों नेशनल पार्क के अहेरा और पालपुर होते हुए श्योपुर अपने निवास पर लौट रहे थे।

तेंदुआ को देखकर उनके ड्रायवर ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद तेंदुआ बड़े आराम से जंगल से कूनों के रास्ते पर आने के बाद दूसरी ओर चला गया। तेंदुआ दिखने का यह नजारा बड़ा ही आकर्षक था जिसे देखकर पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी और उनके साथ गाड़ी में मौजूद अन्य लोग बेहद खुश हो उठे।

विधायक ने तेंदुआ का वीडियो बनाकर उसे आज बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो में एक तेंदुआ कूनों नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर कूनों के पालपुर गेट बाले रास्ते पर आता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ सेकंड वह नजरों के सामने रहा लेकिन फिर गाड़ी रुकते ही वह जंगल की ओर निकल गया।

विधायक ने क्या कहा?

तेंदुआ को देखकर पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था। उन्होंने कहा कि तेंदुआ को जंगल में स्वतंत्र रूप से घूमते हुए देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

Exit mobile version