Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद: तेंदुआ खुले कुएं में गिरा, वन विभाग से रेस्क्यू की मांग

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी डिही में एक तेंदुआ बीती रात एक खुले कुएं में गिर गया। यह तेंदुआ गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गियों का शिकार करने आया था। शिकार करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब अंधेरे में वह खुले कुएं में गिर गया। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।

तेंदुआ फिलहाल कुएं की संकरी दीवार पर कोने से चिपककर बैठा हुआ है, और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वह डरा हुआ है और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। गांववाले कुएं के पास भीड़ जमा नहीं होने दे रहे, ताकि तेंदुआ पर और अधिक तनाव न आए।

गर्मियों में जंगलों के जलस्रोत सूखने और शिकार की कमी के कारण वन्यजीवों, खासकर तेंदुएं जैसे शिकारी जानवरों, को भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आना पड़ता है। इसके अलावा जंगलों की लगातार हो रही कटाई और मानवीय अतिक्रमण ने इन वन्यजीवों के लिए स्थिति और भी कठिन बना दी है।

Exit mobile version