Leopard : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तेंदुआ का आतंक जारी है। तेंदुए के गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेंदुए के देखे जाने की सूचना वन विभाग को दिए जाने पर गैर जिम्मेदाराना जवाब भी सामने आया है। वन विभाग के एसडीओ (SDO) ने कहा कि वह तेंदुआ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली रही होगी।
ग्राम बंभाडा के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तेंदुआ देखा गया है। तेंदुए ने एक किसान पर हमला भी किया है। इस हमले में किसान घायल हो गया है। घटना के चार दिन बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम में शामिल एसडीओ ने कहा कि जंगली बिल्ली रही होगी। ग्रामीणों को एसडीओ की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है क्योंकि जंगली बिल्ली भी इंसानों पर हमला नहीं करती है।
किसान पर हमला करने के बाद तेंदुआ उसके पालतू कुत्ते को भी उठाकर ले गया था। गौशाला के पास एक गाय का भी शिकार किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से यह हमला हुआ है।