रायपुर: राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही शहर में लाइट मेट्रो ट्रेन जैसी आधुनिक सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे यातायात समस्याओं से राहत मिलेगी। इस परियोजना के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के बीच एक एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
महापौर एजाज ढेबर ने रूस के मास्को शहर में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस महत्वपूर्ण संधि पर हस्ताक्षर किए। महापौर ने बताया कि वे 2022 से 2024 तक लगातार मास्को में हुए इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में शामिल होकर रायपुर के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं, जिसका परिणाम अब सामने आया है।
महापौर ढेबर ने यह भी बताया कि 15 देशों के साथ हुए लाइट मेट्रो ट्रेन ज्वाइंट वेंचर ओएमयू में भारत से रायपुर शहर का चयन किया गया है। इस संधि से रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलना सुनिश्चित हो गया है। इस परियोजना के तहत मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की टीम जल्द ही रायपुर आएगी और आवश्यक रिपोर्ट एवं सर्वे का कार्य करेगी।
