कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुरूडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोर चपेट में आ गए। इस हादसे में दो बालक मनीष कश्यप (14 वर्ष) और लोकेश कुमार कर्ष (13 वर्ष) — गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि तीसरा साथी कुछ देर के लिए अचेत हो गया था। घायल बालकों को 112 की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे घूमने गए थे। इसी दौरान तेज गरज और बारिश शुरू हो गई। तभी अचानक बिजली गिरी और तीनों मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। थोड़ी देर बाद जब एक बालक को होश आया, तो वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए।