Raipur : छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, आबकारी विभाग ने 5, 6 और 7 मई को तीन दिन का ड्राई डे घोषित किया है।
इस दौरान राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यह आदेश मतदान से 48 घंटे पहले यानी 5 मई की शाम 5 बजे से लागू होगा और 7 मई की रात 11 बजे तक जारी रहेगा।
ड्राई डे का यह आदेश रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में लागू होगा।
आबकारी विभाग के अनुसार, यह निर्णय चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए लिया गया है।
इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति शराब की बिक्री या सेवन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।