खुशखबरी अब होली के दिन बंद नहीं रहेंगे ठेके! जानें कितने समय तक खुली रहेगी दुकानें..

Holi 2025: होली 2025 के मद्देनजर देशभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई राज्यों ने 14 मार्च को ड्राई डे घोषित किया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान में होली के दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

इन राज्यों की सरकारों ने आदेश जारी कर कहा है कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। होली पर अक्सर शराब के नशे में झगड़े और हादसों की आशंका बढ़ जाती है, जिससे निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

हालांकि महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, जिससे वहां होली के दिन भी शराब परोसी जाएगी। वहीं, गुजरात और बिहार में पहले से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसलिए वहां इस फैसले का कोई असर नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं।

इस बार होली के साथ रमजान भी होने के चलते कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है, ताकि शांति बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

क्या आपके राज्य में होली पर शराब की दुकानें खुली रहेंगी या नहीं? जानना जरूरी है, ताकि त्योहार का मजा बिना किसी परेशानी के लिया जा सके!

You May Also Like

More From Author