Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अंबिकापुर: दूसरे राज्य की शराब खपाने का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Liquor smuggler arrested in Ambikapur

Liquor smuggler arrested in Ambikapur

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दूसरे राज्य की शराब खपाने का मामला उजागर हुआ है। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाकर बेचने वाले युवक सुधीर पांडेय को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड की 16.24 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुधीर पांडेय लंबे समय से उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर अंबिकापुर में बेच रहा है। जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के निर्देश पर टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

शराब की बड़ी खेप बरामद
कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड की बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब बिना वैध कागजात के लाई गई थी। विभाग अब यह जांच कर रहा है कि आरोपी इस शराब को कहां-कहां और किन लोगों को बेच रहा था।

Exit mobile version