कोरबा में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के चार लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रसोई में लापरवाही के कारण एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। बीमार लोगों में पति-पत्नी और उनकी बेटी-दामाद शामिल हैं। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना कोरबा जिले के सीमावर्ती गांव बरपाली तुरिधाम नगरदा की है। 50 वर्षीय प्यारेलाल, उनकी 48 वर्षीय पत्नी, 32 वर्षीय बेटी कलाबाई और 35 वर्षीय दामाद रथराम ने एक साथ भोजन किया। खाना खाने के करीब एक घंटे बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, जिस टब में पीने का पानी रखा गया था, उसमें मरी हुई छिपकली पाई गई। माना जा रहा है कि इसी दूषित पानी का उपयोग करने से परिवार के चारों सदस्यों की तबीयत खराब हुई। फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज जारी है।

You May Also Like

More From Author