Lok Sabha Chunav 2024 Result : BJP लगाएगी जीत का हैट्रिक या इंडिया गठबंधन करेगा सरप्राइज?

4 जून का दिन मतलब आज देश की सियासत के लिए सबसे बड़ा दिन है। लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आने वाले हैं। 7 चरणों में हुए इस चुनाव के बाद देश के लोग इस खास दिन नई सरकार बनते देखेंगे। एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष का नया गठबंधन ‘इंडिया’। 1 जून को आए एग्जिट पोल ने हालांकि तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है, लेकिन यह अंतिम नतीजे नहीं है।

कितने बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, कब होगी तस्वीर साफ?
चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलेट में भी दो कैटेगरी से मतगणना होगी। पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे। इसके बाद सेकेंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होंगे। लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 4 जून को ही आएंगे। दोपहर 2 बजे नतीजे सारी पिक्चर क्लियर हो जाएगी। EVM के वीवीपैट से मिलान, वीवीपैट पर्ची काउंटिंग और पोस्टल बैलट जोड़ने के बाद शाम 6 बजे तक सारी सीटों पर नतीजे घोषित हो जाएंगे।

You May Also Like

More From Author