लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को जोरदार झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया इसलिए उन्होंने अकेले लड़ने का निर्णय लिया है.
टीएमसी बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी. उन्हें बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई. न ही कांग्रेस ने इसे लेकर उनके दल से कोई बातचीत की. शिष्टाचार के तौर पर भी नहीं बताया गया कि यह यात्रा उनके सूबे में प्रवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से कोई लेना-देना नहीं है.
ममता बनर्जी ने आगे कहा- कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा यही कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे. मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है पर हमें इसके बारे में नही बताया गया.
यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच मतभेद सामने आए हैं। ममता बनर्जी ने इससे एक दिन पहले बंगाल में सीट बंटवारा करने पर चर्चा में देरी करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी.