Rajnandgaon: चुनाव ( Lok Sabha Election ) की तारीखों की घोषणा के बाद, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में, सोमवार रात को राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 28 लाख रुपये नगद बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने गंज चौक के पास पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 28 लाख रुपये नगद बरामद हुआ। पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की, लेकिन वह नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस ने नगदी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नगदी कहां से आई थी और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाना था।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यह बड़ी बरामदगी हुई है।