Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Polling : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
वोटर्स के लिए सुविधाएं
इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नींबू पानी और ओआरएस घोल की व्यवस्था रहेगी। तबीयत खराब होने की स्थिति में मेडिकल कीट के साथ मितानिन मौजूद रहेंगी।