Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Lok Sabha Election : पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, सीएम ने दिया बड़ा बयान

Dr Mohan Yadav

Dr Mohan Yadav

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज 27 मार्च को पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है। देशभर में प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी पहले चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होगा। ऐसे में प्रत्याशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “आज पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख है। मैं स्वयं जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट जा रहा हूं। छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “माननीय मोदी जी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वह न भूतों न भविष्यति है। छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया है।”

बता दें कि जबलपुर में आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और बालाघाट से भारती पारधी के नामांकन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जहां अलग-अलग समय में प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे।

Exit mobile version