Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने तीन सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, जानिए किन्हें मिला मौका…

Lok Sabha Elections 2024 : बहुजन समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही खबरें हैं कि BSP और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच गठबंधन सफल नहीं हो पाया है।

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12 अप्रैल से शुरू हुई तीसरे चरण को लेकर नामांकन की यह प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी।

छत्तीसगढ़ में BSP की यह तीसरी लिस्ट है। इससे पहले 22 मार्च को पहली लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें बस्तर और जांजगीर सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई थी। उसके बाद 1 अप्रैल को दूसरी सूची जारी की गई थी, जिसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी। अब पार्टी ने बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। BSP ने अब तक 11 में से 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। बसपा की तीसरी सूची में सरगुजा लोकसभा सीट से संजय इक्का, रायगढ़ लोकसभा सीट से इन्नोसेंट कुजूर और बिलासपुर लोकसभा सीट से अश्विनी रजक को चुनाव के मैदान में उतारा है।

You May Also Like

More From Author