Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव से पहले नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में राजेंद्रनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली नोट की सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 90 हजार रुपये मूल्य के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर के प्रतीक सेतु पर कुछ अज्ञात लोग नकली नोट की डिलीवरी करने वाले हैं। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति मिले, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम सिद्दिक मोहम्मद (खरगोन), शाहरुख उर्फ शेरा (इंदौर), सिराज मंसूरी (खरगोन) और दिलीप सिंह (खरगोन) बताया। जिनके पास से 500-500 के 90 हजार रुपये के नकली नोट मिले।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सिद्दिक मोहम्मद एक सरकारी शिक्षक है और वह पहले भी गड़बड़ी में शामिल रहा है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह गिरफ्तारी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, क्योंकि नकली नोट का इस्तेमाल चुनाव में धांधली करने के लिए किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author