Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondvana Gantantra Party) ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के रण में ताल ठोक दी है. गोगपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें सरगुजा (एसटी) से डॉ. एल. एस उदय, रायगढ़ (एसटी) से मदन गोंड, जांजगीर चांपा (एससी) से मनहरण लाल भारद्वाज, कोरबा (सामान्य) से श्याम सिंह मरकाम, बिलासपुर (सामान्य) से नंदकिशोर राज, राजनांदगांव (सामान्य) से नरेश कुमार मोटघरे, दुर्ग ( जनरल). एसटी से मनहरण सिंह ठाकुर, रायपुर (सामान्य) से लाल बहादुर यादव, महासमुंद (सामान्य) से फरीद कुरेशी और बस्तर (एसटी) से टीकम नागवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।