Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच, कवर्धा के एक समोसा विक्रेता अजय पाली ने राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए नामांकन फार्म खरीदा है।
पाली का कहना है कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो वे सबसे पहले कवर्धा जिले में रेल सुविधा के लिए प्रयास करेंगे। इसके अलावा, वे जनता के मुद्दों को संसद तक लेकर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नेताओं के वादों से परेशान होकर वे चुनावी रण में कूदे हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने की भी बात कही है।
पाली ने कहा कि वे पोस्टर और बड़े खर्चे वाला चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
उन्होंने बताया कि वे समोसा बेचने का काम करते हैं, जिससे उनके परिवार का जीवन यापन होता है। वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।