रायपुर। राजधानी में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा ने बिना तलाक लिए 10 साल में पांच शादियां की और फिर अपने पतियों को ब्लैकमेल कर उनसे जेवर व पैसे ऐंठे।
मुजगहन थाना इलाके में बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने पूजा देवांगन उर्फ गीतांजली और उसकी मां के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था। डाकेश्वर ने बताया कि शादी के बाद पूजा मायके में ज्यादा समय बिताने लगी, जिससे उसे शक हुआ। जब उसने जांच की, तो पता चला कि पूजा पहले ही कई शादियां कर चुकी है।
डाकेश्वर की मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई, जिसने बताया कि 15 जनवरी 2016 को उसकी शादी पूजा से हो चुकी है और उसने मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। जांच में खुलासा हुआ कि पूजा ने इसी तरह पांच लोगों से शादी की और किसी को तलाक नहीं दिया।
शादी के बाद डाकेश्वर ने अपने परिवार के जेवर बैंक लॉकर में रखे थे, जिन्हें पूजा ने चुपचाप निकालकर अपनी मां को दे दिया। फिर वह पैसों की मांग करने लगी और धमकाने लगी कि पैसे न देने पर झूठे केस में फंसा देगी। यही तरीका उसने अपने अन्य पतियों के साथ भी अपनाया।