गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने झारखंड से 7 महीने से लापता एक युवक को खोजकर उसके परिवार से मिलाया। बेटे को सही-सलामत पाकर परिवार भावुक हो गया और छत्तीसगढ़ पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया।
नक्सल प्रभावित इलाके में मिला युवक
दो दिन पहले मैनपुर एसडीओपी बाजीलाल सिंह को नक्सल प्रभावित माममोरा ओढ़ कैंप क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने युवक को बुलाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह का रहने वाला है।
झारखंड से था लापता
युवक की पहचान आकाश उर्फ छोटू के रूप में हुई, जो सात महीने पहले बिना बताए अपने घर से निकल गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट झारखंड पुलिस में दर्ज कराई थी।
परिजनों को दी गई सूचना
मैनपुर एसडीओपी ने झारखंड पुलिस की मदद से युवक की पहचान की पुष्टि की और उसके परिवार को सूचना देकर मैनपुर बुलाया। जैसे ही छोटू के परिजन उससे मिले, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।