रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय पहल करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये कीमत के 250 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए।
कई राज्यों से मिले मोबाइल
बरामद मोबाइल केवल छत्तीसगढ़ से ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार सहित कई राज्यों से ट्रेस किए गए। इस वर्ष 2025 में अब तक पुलिस कुल 550 गुम मोबाइल (कीमत 1.10 करोड़ रुपये) उनके असली मालिकों को वापस कर चुकी है।
DIG-SSP के निर्देश पर चला अभियान
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह विशेष अभियान चलाया।
- शिकायत मिलने पर मोबाइल की तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रैकिंग की गई।
- अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय कर मोबाइल बरामद किए गए।
- कई मामलों में गुम फोन के धारक ने मोबाइल बंद कर दिया था, लेकिन पुलिस ने तस्दीक के बाद उन्हें खोज निकाला।
- कुछ मोबाइल कुरियर के माध्यम से मंगवाए गए, जबकि कुछ धारकों ने खुद फोन भेजकर पुलिस को सौंपा।
पुलिस की जनता से अपील
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि मोबाइल फोन गुम हो जाए तो तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।
पुलिस ने सलाह दी—
- मोबाइल को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें।
- यदि कोई लावारिस मोबाइल मिले, तो उसे साइबर सेल कार्यालय, सिविल लाइन, रायपुर में जमा करें।
- त्वरित शिकायत करने से मोबाइल का अपराध में दुरुपयोग रोका जा सकता है।