LPG cylinder for Rs 450: नए साल से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को मिलेगा लाभ

LPG cylinder for Rs 450: राजस्थान में उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के लिए अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार 1 जनवरी से इन कनेक्शनधारियों को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए में देगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की। इस योजना का लाभ नए साल से उठा सकेंगे जो उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को इसका लाभ मिलेगा।

LPG cylinder for Rs 450: बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को हराकर बीजेपी ने जीत हासिल की. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राजस्थान में चुनाव के पहले बीजेपी ने अपने चुनावी वादों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। जिसे अब नए साल में पूरा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author