छत्तीसगढ़ में एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, रायपुर में नई कीमत ₹924

रायपुर। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹924 हो गई है। इस मूल्यवृद्धि का असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस बार किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई है।

जिलावार एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें इस प्रकार हैं:

जिलानई कीमत (₹)
रायपुर₹924.00
बालोद₹932.50
बलौदाबाजार₹933.00
बलरामपुर₹941.00
बस्तर₹877.50
बेमेतरा₹924.00
बीजापुर₹941.00
बिलासपुर₹941.00
दंतेवाड़ा₹941.00
धमतरी₹941.00
दुर्ग₹924.50
गरियाबंद₹941.00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही₹941.00
जांजगीर₹941.50
जशपुर₹941.00
कांकेर₹941.00

प्रदेश के कई जिलों में एलपीजी की कीमत ₹941 के पार पहुंच चुकी है, जिससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए यह बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है।

You May Also Like

More From Author