रायपुर। CM SAI OATH: छत्तीसगढ़ी भाषा के राजदूत कहलाने वाले एम.ए. छत्तीसगढ़ी के डिग्रीधारी युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट मुलाक़ात की, उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही छत्तीसगढ़ी को अपूर्ण राजभाषा से पूर्ण राजभाषा बनाने का निवेदन भी किया।
CM SAI OATH: ज्ञात हो की 28 नवम्बर 2007 को छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रदेश की राजभाषा का दर्जा तत्कालीन भाजपा सरकार ने दिया था। इन युवाओं को पूरा भरोसा है की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा भाजपा ने दिया था उसे संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी.जैसे शपथ ग्रहण में छत्तीसगढ़ी भाषा को महत्त्व दिया गया है, सीएम विष्णुदेव के अलावा 30 से अधिक विधायकों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लिया है
CM SAI OATH इसके आलवा छात्र संगठन ने 2013 से पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी मे संचालित एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्रों के लिए रोजगार कि व्यवस्था करने कि मांग कि. बता दे कि प्रदेश कि सबसे बड़े विश्वविद्यालय मे माध्यम के रूप मे विगत दस वर्षो से छत्तीसगढ़ी पढ़ाई जा रही है
लेकिन सात सौ लोग अब तक पास आउट होके निकल चुके है अभी तक कोई जॉब कि व्यवस्था कोई सरकार नहीं कराई है अब नए सरकार से इन डिग्री धारियों को बहुत उम्मीद है कि ये सरकार छत्तीसगढ़ी को स्थापित कर रोजगार जरूर उपलब्ध कराएगी.
CM SAI OATH इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू सहित संगठन के संजीव साहू, पूजा परघनिया, लक्की शर्मा, ओम चंद्रवंशी, अंकित देवांगन, यामीनी साहू, धीरज साहू, अदिति गुप्ता, जिनेन्द्र यादव, योगेंद्र, सत्यप्रकाश, खिलेन्द्र उपस्थित रहे…