रायपुर। MA Chhattisgarhi students: एम.ए. छत्तीसगढ़ी के डिग्रीधारी युवाओं ने मंत्री ओपी चौधरी से भेंट मुलाक़ात की, उन्होंने विधानसभा में छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने के लिए छत्तीसगढ़ी पटका पहन सबसे पहली आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी को अपूर्ण राजभाषा से पूर्ण राजभाषा बनाने का निवेदन भी किया। ज्ञात हो की 28 नवम्बर 2007 को छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रदेश की राजभाषा का दर्जा तत्कालीन भाजपा सरकार ने दिया था।
अपनी मांगो को मंत्री से किया साझा:
MA Chhattisgarhi students: इन युवाओं को पूरा भरोसा है की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा भाजपा ने दिया था, उसे संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी। एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि युवा आइकन चौधरी से छत्तीसगढ़ी भाषा को स्थापित करने और दस वर्षो से बेरोजगारी के मार झेल रहे डिग्री धारी छत्तीसगढ़ी को रोजगार मुहैया कराने के लिए चर्चा किये। जिसमे मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात करने कि बात कही।
किसी भी सरकार ने नहीं कराई नौकरी की व्यवस्था:
MA Chhattisgarhi students: बता दे कि प्रदेश कि सबसे बड़े विश्वविद्यालय मे माध्यम के रूप मे विगत दस वर्षो से छत्तीसगढ़ी पढ़ाई जा रही है। लेकिन सात सौ लोग अब तक पास आउट होके निकल चुके है। अभी तक कोई नौकरी कि व्यवस्था कोई सरकार नहीं कराई है। अब मंत्री से मिलकर इन डिग्री धारियों को बहुत उम्मीद है कि ये सरकार छत्तीसगढ़ी को स्थापित कर रोजगार जरूर उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर संगठन के संजीव साहू, डॉ हितेश तिवारी, खेमराज साहू, विनय बघेल, सौरभ शुक्ला,जिनेन्द्र यादव,गुलशन वर्मा के साथ डिग्रीधारी छात्र उपस्थित रहे।