एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

रायपुर : एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारियों ने केबिनेट मंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास व कार्यालय मौलश्री विहार में भेट किया।

संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि मंत्री से मिलकर सर्वप्रथम उनके माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा को आगामी सीजी सेट परीक्षा मे शामिल करने निवेदन किया गया। साथ ही आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कृषि, तबला, संगीत विषयों में डीएड-बीएड अनिवार्य नहीं रहता, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ी भाषा शिक्षक के लिए डीएड-बीएड की अनिवार्यता को शिथिल करने,छत्तीसगढ़ी एम ए में स्नातकोत्तर किये छात्रों को नौकरी के लिए अलग से पद निकाल कर डिग्री के आधार पर अवसर प्रदान किया जाये इस पर भी मंत्री जी से विशेष मांग किया गया ।

मंत्री जी ने छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों कि सभी बातो को सुनकर उसे हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एम ए छत्तीसगढ़ी के रोजगार घोषणा पर संगठन द्वारा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को फोटोग्राफ देकर संगठन द्वारा आभार व्यक्त भी किया गया इस मुलाकत मे संगठन कि ओर से अध्यक्ष के अलावा अजय पटेल, खिलेन्द्र यादव, हितेश तिवारी, गुलशन वर्मा, कमलेश, के साथ छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारी छात्र मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author