रायपुर: विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर को इस नवरात्रि में एक नया तोहफा मिलने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर को और अधिक भव्य बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें सबसे खास है मंदिर के मुख्य द्वार को 150 किलो चांदी से सजाया जाना।
चांदी का भव्य दरवाजा:
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के ऊपर स्थित मुख्य द्वार को एक नए चांदी के दरवाजे से सजाया जाएगा। इस दरवाजे के निर्माण के लिए नासिक (महाराष्ट्र) के कुशल कारीगरों को लगाया गया है। यह दरवाजा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। दरवाजे की डिजाइन अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि यह बेहद आकर्षक और भव्य होगा।
22 गेज की चांदी की परत:
दरवाजे पर लगाई जाने वाली चांदी की चादर लगभग 22 गेज मोटी होगी और इसे रायपुर में तैयार कराया गया है। इस चांदी की चादर को लकड़ी के दरवाजे पर नई डिजाइन के साथ चढ़ाया जाएगा।
नवरात्रि में होगा विशेष आकर्षण:
मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि का मेला देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस बार चांदी के नए दरवाजे के साथ मंदिर का नजारा और भी भव्य होगा।
मां बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां मां बम्लेश्वरी को शक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है। मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और लाखों श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने आते हैं।