Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में बनेगा ‘महादेव घाट कॉरिडोर’, ऐतिहासिक शिव मंदिर और तट होगा नया पर्यटन केंद्र

रायपुर। महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर रायपुर के ऐतिहासिक महादेव घाट के शिव मंदिर और नदी तट को भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए नगर निगम को 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जबकि दूसरे चरण का काम सिंचाई और पर्यटन विभाग संभालेगा।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने बताया कि इस परियोजना की योजना लंबे समय से बन रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। मंदिर के पीछे से रायपुरा पुल और भाठागांव बायपास रोड तक का क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

डबल लेन रोड और ट्रैफिक डायवर्जन की योजना
परियोजना के तहत विसर्जन कुंड से चंदनीडीह तक एक डबल लेन रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अगले महीने से इसका सर्वे शुरू करेगा। इस रोड से भिलाई-दुर्ग और रायपुरा, भाठागांव व आसपास के गांवों से आने-जाने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा, साथ ही शहर के ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा।

मंदिर के आसपास दुकानें होंगी व्यवस्थित
महादेव घाट कॉरिडोर योजना के तहत मंदिर के आसपास की दुकानों को हटाने के बजाय आकर्षक और व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा, ताकि मंदिर का सुंदर स्वरूप साफ नजर आए।

पर्यावरण संरक्षण पर खास जोर
परियोजना में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सघन वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसमें मौसमी फलों के पेड़ लगाए जाएंगे। इससे न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय फल व्यापारियों को भी नया अवसर मिलेगा।

Exit mobile version