Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Mahadev Satta App : बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव को 5 दिन की पुलिस रिमांड

Raipur : महादेव सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार किए गए बर्खास्त पुलिस अधिकारी अर्जुन यादव को PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ के लिए अर्जुन यादव को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने के लिए अदालत से गुहार लगाई है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आज उसे 14 मई तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

EOW के पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर है कि गिरफ्तार पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव ने पूछताछ के दौरान कई बैंक अकाउंट में करोड़ो रूपये जमा होने का खुलासा किया है. जिसके बाद EOW की कई टीम ने दुर्ग, भिलाई, रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों के बैंको की जांच करने पहुंची. जिसके बाद अब बैंक खातो में पड़े करोड़ो रूपये फ्रीज करवाने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि इसे लेकर अब तक आधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि महादेव सट्टा मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव कई दिनों से फरार चल रहा था. उसे ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया है. अर्जुन यादव महादेव केस में रायपुर जेल में बंद निलंबित आरक्षक भीम यादव का भाई है. महादेव सट्टा मामले में नाम आने के बाद दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनाता अर्जुन को एसपी ने निलंबित कर दिया था.

Exit mobile version