Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Mahadev Satta App : पुणे में ED का छापा, 1.20 करोड़ रुपए बरामद

Mahadev Satta App

Mahadev Satta App

Mahadev Satta App : महादेव सट्टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा है। इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं 5 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि टीम उन्हें लेकर रायपुर लौट रही है।

ED की टीम को सूचना मिली थी कि लोटस 365 ऐप के जरिए अवैध सट्टेबाजी का कारोबार चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान टीम ने 5 आरोपियों को पकड़ा। इन आरोपियों के पास से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इनमें से कुछ रुपए नकदी में थे, जबकि कुछ रुपए बैंक खातों और अन्य संपत्तियों में थे।

ED की टीम अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टीम को यह पता लगाना है कि इस अवैध सट्टेबाजी के कारोबार में कौन-कौन शामिल है और इस कारोबार से कितने रुपए का लेन-देन हुआ है।

यह छापेमारी ED की ओर से एक बड़ी कार्रवाई है। इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी बताया जा रहा है कि इस कारोबार में कुछ बड़े राजनेता और पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। ED की टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह देखना होगा कि ED की टीम इस मामले में क्या खुलासा करती है और इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है |

Exit mobile version