Mahadev Satta App : PCC चीफ बैज ने कहा-पंडित प्रदीप मिश्रा से CBI करेगी पूछताछ ?

रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच में CBI ने आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली समेत 60 स्थानों पर छापेमारी की। ये छापे उन परिसरों पर मारे गए जो राजनेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े हुए हैं।

इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की संभावना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बैज ने कहा, “दुबई में गिरफ्तारी के दावे के बाद सौरभ चंद्राकर, कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में नजर आया था। अब सवाल ये है — क्या CBI उनसे पूछताछ करेगी? अगर वो छत्तीसगढ़ में हैं, तो जांच क्यों नहीं हो रही?”

उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि “सट्टे के पैसे मंत्री और नेताओं की जेब में जा रहे हैं, इसलिए इसे बंद नहीं किया जा रहा। CGMSC और भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच हो तो आधे से ज्यादा बीजेपी नेता जेल में होंगे। सरकार डरी हुई है और CBI, ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।”

You May Also Like

More From Author