Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी बालक फरार, सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर चाबी छीनकर भागे

Mahasamund : बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं। भागने से पहले इन बालकों ने सुरक्षा में तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट पर पत्थर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद चाबी छीनकर गेट खोलकर वे वहां से भाग निकले। घायलों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी के मामले में, एक बलात्कार के आरोप में, और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। फरार बालकों में दो गरियाबंद के, एक बलौदाबाजार के और एक सरायपाली-महासमुंद क्षेत्र का निवासी है।

बालकों के फरार होने की सूचना मिलते ही बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने फरार बालकों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले भी इस बाल संप्रेक्षण गृह से कई बार अपचारी बालक भागने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस अब फरार बालकों की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है और घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version