महतारी वंदन योजना: महिलाओं के खाते में पहुंची 16वीं किस्त, हजारों नाम सूची से हटे, जानिए कारण और समाधान

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खातों में 16वीं किस्त का पैसा आना शुरू हो गया है। इस बार भी लगभग 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है और सरकार अब तक 648 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। लेकिन इस बार सूची से कई नाम हटाए जाने की खबर भी सामने आई है।

कई नाम हुए बाहर, फर्जीवाड़े का खुलासा

प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं दो-दो खातों में पैसा ले रही थीं, और मृत महिलाओं के नाम पर भी भुगतान हो रहा था। इसी के चलते अब तक लगभग 70 हजार नाम लाभार्थी सूची से हटाए जा चुके हैं। साल की शुरुआत में जगदलपुर में 1000 से ज्यादा खातों पर रोक भी लगाई गई थी।

किन्हें मिलता है योजना का लाभ?

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 21 से 59 वर्ष की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2024 में शुरू की गई थी।


अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया तो ये हो सकते हैं कारण:

  1. आधार कार्ड एक्टिव नहीं है
    – यदि आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है और अपडेट नहीं हुआ है, तो उसे आधार केंद्र से दोबारा एक्टिव कराना होगा।
  2. आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है (NPCI मैपिंग नहीं)
    – बिना लिंकिंग के DBT ट्रांसफर नहीं होगा। NPCI वेबसाइट या बैंक से इसकी जानकारी लें।
  3. बैंक खाता बंद हो गया है
    – जिस बैंक खाते से योजना लिंक थी, अगर वह बंद हो गया है तो पैसा नहीं आएगा। नया खाता जोड़ें।
  4. अन्य संभावित कारण
    • बैंक खाता ब्लॉक या फ्रीज होना
    • KYC डॉक्यूमेंट अधूरे होना
    • ट्रांजेक्शन की लिमिट पार हो जाना
    • खाताधारक का निधन हो जाना
    • खाते में लंबे समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ

ऐसे चेक करें अपना नाम लाभार्थी सूची में

  1. महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर जाएं
  2. Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अपना लाभार्थी कोड या आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. कैप्चा भरकर सबमिट करें
  5. आपकी पात्रता की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी

समाधान क्या है?

  • आधार अपडेट: नजदीकी आधार केंद्र जाकर बायोमैट्रिक अपडेट कराएं।
  • बैंक से संपर्क: खाता चालू है या नहीं, आधार लिंक है या नहीं – इन सबके लिए अपने बैंक ब्रांच से जानकारी लें
  • KYC अपडेट: बैंक जाकर आवश्यक दस्तावेज देकर KYC प्रक्रिया पूरी करें

You May Also Like

More From Author