Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
जांच में पता चला कि 11,771 फॉर्म में गलत जानकारी दी गई थी या गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। कुछ फॉर्म में जिनकी शादी नहीं हुई है उन्होंने भी अप्लाई कर दिया था। हैरान की बात तो यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पुरुषों ने भी आवेदन किया था। आवेदन की जांच करने के बाद सभी को रिजेक्ट कर दिया गया है।
योजना के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए थे। जांच में अधिकारियों ने इनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन पात्र पाए हैं। अब 7 मार्च को महतारी वंदन योजना का पहला किश्त जारी किया जाएगा।