अंबिकापुर। बीएम फूड प्लांट भिट्टीकला से लाखों रुपये मूल्य के चने की हेराफेरी के मामले में मणिपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी इंतिजार अली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कंपनी निदेशक ने दर्ज कराई FIR
रायपुर स्थित अंबिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल रंजन ने 14 मई को मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 सितंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच कंपनी के भिट्टीकला स्थित प्लांट से करीब 90 से 100 टन चना, जिसकी कीमत लगभग 55 से 60 लाख रुपये है, आरोपी इंतिजार अली और उसके साथियों ने मिलकर गबन कर लिया।
उत्तर प्रदेश निवासी निकला आरोपी
शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इंतिजार अली शेर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी है और फिलहाल अंबिकापुर के रसूलपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।
गबन किए गए चने को बेचा बाजार में
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने गबन किए गए चने में से लगभग 20 टन माल को स्थानीय थोक और फुटकर बाजारों में बेच दिया था। इस बिक्री से मिली रकम का एक हिस्सा खर्च कर दिया गया, जबकि कुछ राशि को पंजाब नेशनल बैंक, रमाला शाखा के खाते में जमा किया गया।
अन्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस का कहना है कि इस गबन कांड में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा गबन की गई संपत्ति और आर्थिक लेन-देन से जुड़े दस्तावेज़ों की जांच जारी है। मामले की तह तक पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।