Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण: 16 महिलाएं भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ीं

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से जुड़े 64 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का बड़ा फैसला लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

इन सभी ने पुलिस मुख्यालय में ऑपरेशन कार्यक्रम के तहत मल्टी जोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

122 नक्सलियों ने तीन महीनों में छोड़ा हथियार

बस्तर संभाग के आदिवासी इलाकों में माओवादी संगठन द्वारा विकास कार्यों में बाधा डालने से तंग आकर बीते तीन महीनों में कुल 122 माओवादियों ने हथियार छोड़ दिए हैं। आज आत्मसमर्पण करने वालों में डवीसीएम, एसीएम, मिलीशिया, पार्टी सदस्य, पीपीसीएम समेत 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

पुनर्वास योजना के तहत मिलेगा नया जीवन

सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत नए सिरे से जीवन शुरू करने का मौका देने का ऐलान किया है। इसके तहत हर नक्सली को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

आत्मसमर्पण के दौरान रेंज आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि यह कदम इलाके में शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

क्या ये बड़ा आत्मसमर्पण बस्तर और बीजापुर में नक्सलवाद के खात्मे की शुरुआत साबित होगा?

Exit mobile version