Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6.60 करोड़ नगद बरामद, हवाला का शक

दुर्ग। कुम्हारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। गाड़ियों में सवार 4 व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कुम्हारी थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान पुलिस को गाड़ियों से भारी मात्रा में नकदी मिली। जब गाड़ी सवारों से रकम के दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई संतोषजनक जवाब या सबूत नहीं दे पाए। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और टीआई जनक कुर्रे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों व्यक्ति मूलतः गुजरात के रहने वाले हैं। वे रायपुर से रकम लेकर गुजरात जा रहे थे और बीच रास्ते में रकम बांटने की योजना थी। दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने और रकम की बड़ी मात्रा देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह हवाला का पैसा है, जिसे विभिन्न स्थानों पर खपाया जाना था।

पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। विभाग के अधिकारी नकदी के स्त्रोत और गंतव्य की जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग अब यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि यह रकम कहां से आई और कहां भेजी जानी थी।

Exit mobile version