Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ऑपरेशन बाज की बड़ी सफलता: ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹3.63 लाख की जब्ती

मुंगेली। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ अभियान के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जरहागांव और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में चार नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इन आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर, अफीम, मोबाइल और बाइक सहित कुल ₹3,63,225 की सामग्री जब्त की गई है।

दो बाइकों से की जा रही थी तस्करी

पुलिस को सूचना मिली थी कि चार युवक बिलासपुर से मुंगेली की ओर दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम छतौना के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर दी।

शाम के अंधेरे में जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने ग्लैमर और स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर और 26.42 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही 3 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

जब्त सामग्री का विवरण:

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अभिषेक देवांगन (20 वर्ष) – बशीर खान वार्ड, मुंगेली
  2. मयंक साहू (19 वर्ष) – बशीर खान वार्ड, मुंगेली
  3. राजकुमार देवांगन (24 वर्ष) – विनोबा नगर, मुंगेली
  4. साहिल ठाकुर (21 वर्ष) – शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली

चारों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 22 और 18 के तहत अपराध क्रमांक 61/25 दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version