ट्रैक्टर से उठी चिंगारी ने खलिहान में लगाई आग, लाखों का नुकसान

बलौदा। छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में धान कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने खलिहान में रखी फसल, थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?
मदनपुर गांव के किसान राजकुमार बिंझवार अपने कोठार में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई करवा रहे थे। खलिहान में करीब 3 एकड़ की फसल रखी थी। कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी ने फसल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और खलिहान में रखा करीब डेढ़ एकड़ धान जलकर राख हो गया। इसके अलावा, ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गए।

ग्रामीणों ने किया प्रयास, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि खलिहान को पूरी तरह चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह घटना किसानों के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर ऐसे समय में जब फसल कटाई का सीजन चल रहा है।

You May Also Like

More From Author