Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आरंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 720 पौवा अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

आरंग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरंग पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से 720 पौवा अवैध देशी शराब बरामद कर तीन शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है।

तीन स्थानों पर छापेमारी
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम लखौली के नीलगिरी मैदान के पास सड्डू रायपुर निवासी लखन गोड़ को 240 पौवा अवैध देशी शराब के साथ स्कूटी पर पकड़ा। इसके अलावा, ग्राम मुनरेठी निवासी नेमनदास बंजारे और जीवन चेलक को भी क्रमशः 240-240 पौवा अवैध देशी शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(02) के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अवैध शराब की आपूर्ति पर सवाल
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब आखिर कैसे और कहां से आ रही है। पुलिस का मानना है कि लखौली शराब दुकान से इन आरोपियों को शराब की आपूर्ति हो रही होगी। बिना शराब दुकानों के कर्मचारियों की मिलीभगत के इतनी बड़ी मात्रा में शराब की आपूर्ति संभव नहीं है।

चुनाव से पहले शराब तस्करी की तैयारी?
आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अवैध शराब की यह तस्करी चुनावों में खपाने के लिए की जा रही है।

Exit mobile version