सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जगरगुंडा/पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
ऑपरेशन की खास बातें:
- गिरफ्तार नक्सलियों पर पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
- दो आरोपी बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीन सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।
- सभी के खिलाफ चिंतलनार थाने में विभिन्न मामले दर्ज हैं।
सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान:
इस ऑपरेशन में चिंतलनार पुलिस, 226वीं बटालियन CRPF (गोमगुड़ा कैंप), 203 कोबरा यूनिट और 223वीं बटालियन CRPF (रायगुड़ेम कैंप) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।