गरियाबंद। ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार से जारी इस ऑपरेशन में अब तक 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इसके अलावा, दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से 1 एसएलआर, आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू
पुलिस के मुताबिक, 19 जनवरी की रात को ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से मात्र 5 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। बताया गया कि वहां करीब 60 नक्सली मौजूद थे। इसके बाद ओडिशा पुलिस की एसओजी, छत्तीसगढ़ पुलिस के ई-30 बल, और सीआरपीएफ ने संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान शुरू किया।
नक्सलियों को चारों ओर से घेरा
मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो महिला माओवादी कैडर समेत 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 1 एसएलआर सहित भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किया।