11 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, “नियद नेल्ला नार” योजना का असर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 11 लाख रुपये के ईनामी 5 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 8 लाख के ईनामी पीजीएलए (PGLA) कंपनी नंबर के 2 सदस्य, 2 लाख के ईनामी गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य, और 1 लाख का ईनामी जनताना सरकार का अध्यक्ष शामिल हैं।

नक्सलियों ने अपनी संगठन की भेदभावपूर्ण नीतियों और विचारधारा से परेशान होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इसके अलावा, राज्य सरकार की “नियद नेल्ला नार” योजना का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिससे वे आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित हुए।

2024 में अब तक 189 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, सीआरपीएफ 202 कमांडेंट अमित कुमार, और अन्य पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण हुआ। 2024 में अब तक 189 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है, जबकि 473 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

You May Also Like

More From Author