Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

उपार्जन केंद्रों से 3 करोड़ 36 लाख रुपए का धान गायब! खरीदी प्रभारियों को नोटिस जारी…

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में धान खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है। तीन करोड़ छत्तीस लाख रुपए मूल्य का धान उपार्जन केंद्रों में कम पाया गया है। इस मामले में पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने कोदवागोड़ान, सरईसेत और बघर्रा उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त जांच में सामने आया कि कोदवागोड़ान केंद्र में 8440 क्विंटल, सरईसेत में 497 क्विंटल और बघर्रा में 1906 क्विंटल धान की भारी कमी है। यह घोटाला कुल मिलाकर 3.36 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है।

हालांकि नोटिस जारी हुए 20 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन जल्द सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, लेकिन फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Exit mobile version