Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी यात्रियों से भरी बस, तीन की मौत

Accident : मनेंद्रगढ़ के जनकपुर में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। पेड़ से टकराने से पहले बस ने 3 राहगीरों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस ड्राइवर सभी यात्रियों को छोड़कर फरार हो गया.


जानकारी के अनुसार पक्षीराज कंपनी की बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी. देर शाम करीब 8 बजे तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची. इसी दौरान ढलान में बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और अंडा ठेले के पास खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. नीचे दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा रात करीब 8 बजे हुआ.


हादसे की सूचना मिलते ही जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस सवार यात्रियों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया।फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version